December 1990.
During the ISABS workshop on the first day, participants were asked to introduce themselves. This was my introduction. It still is.
पंथी एकाकी जीवन की
मैं यूँ पथ पर चलते चलते
ढूडूँ खुद को हर ओर छोर
हर नहर ड़गर आँगन अंबर
पतझड के एक झंकोरे से
पाती हूँ मैं, उड़ उड़ जाती
फिर गिर पड़ कर भी
हूँ उठ जाती, औ हौले से
आँचल के छोटे कोने से
कोर नयन की सहलाती
और ठहर सहर के कोने पर
लिखती दूजी पाती, स्वाति
-स्वाति सानी ‘रेशम’