This one is for Maneesh, my oldest friend who is right now 5000 Kms. away from his family and daughters, and is missing them.
Posting this on my blog instead of sending it to him on email (as he had asked me to) because I love this poem as much as he does, and because we shared a part of our childhood from nursery to class III. I would eat the hot dal and rice from his tiffin which his mom would bring every afternoon and then fight with him during the rest of the break because he would pay more attention to our other classmate, Aparna.
बार-बार आती है मुझको मधुर याद बचपन तेरी।
गया ले गया तू जीवन की सबसे मस्त खुशी मेरी॥
चिंता-रहित खेलना-खाना वह फिरना निर्भय स्वच्छंद।
कैसे भूला जा सकता है बचपन का अतुलित आनंद?
ऊँच-नीच का ज्ञान नहीं था छुआछूत किसने जानी?
बनी हुई थी वहाँ झोंपड़ी और चीथड़ों में रानी॥
किये दूध के कुल्ले मैंने चूस अँगूठा सुधा पिया।
किलकारी किल्लोल मचाकर सूना घर आबाद किया॥
रोना और मचल जाना भी क्या आनंद दिखाते थे।
बड़े-बड़े मोती-से आँसू जयमाला पहनाते थे॥
मैं रोई, माँ काम छोड़कर आईं, मुझको उठा लिया।
झाड़-पोंछ कर चूम-चूम कर गीले गालों को सुखा दिया॥
दादा ने चंदा दिखलाया नेत्र नीर-युत दमक उठे।
धुली हुई मुस्कान देख कर सबके चेहरे चमक उठे॥
वह सुख का साम्राज्य छोड़कर मैं मतवाली बड़ी हुई।
लुटी हुई, कुछ ठगी हुई-सी दौड़ द्वार पर खड़ी हुई॥
लाजभरी आँखें थीं मेरी मन में उमँग रँगीली थी।
तान रसीली थी कानों में चंचल छैल छबीली थी॥
दिल में एक चुभन-सी भी थी यह दुनिया अलबेली थी।
मन में एक पहेली थी मैं सब के बीच अकेली थी॥
मिला, खोजती थी जिसको हे बचपन! ठगा दिया तूने।
अरे! जवानी के फंदे में मुझको फँसा दिया तूने॥
सब गलियाँ उसकी भी देखीं उसकी खुशियाँ न्यारी हैं।
प्यारी, प्रीतम की रँग-रलियों की स्मृतियाँ भी प्यारी हैं॥
माना मैंने युवा-काल का जीवन खूब निराला है।
आकांक्षा, पुरुषार्थ, ज्ञान का उदय मोहनेवाला है॥
किंतु यहाँ झंझट है भारी युद्ध-क्षेत्र संसार बना।
चिंता के चक्कर में पड़कर जीवन भी है भार बना॥
आ जा बचपन! एक बार फिर दे दे अपनी निर्मल शांति।
व्याकुल व्यथा मिटानेवाली वह अपनी प्राकृत विश्रांति॥
वह भोली-सी मधुर सरलता वह प्यारा जीवन निष्पाप।
क्या आकर फिर मिटा सकेगा तू मेरे मन का संताप?
मैं बचपन को बुला रही थी बोल उठी बिटिया मेरी।
नंदन वन-सी फूल उठी यह छोटी-सी कुटिया मेरी॥
‘माँ ओ’ कहकर बुला रही थी मिट्टी खाकर आयी थी।
कुछ मुँह में कुछ लिये हाथ में मुझे खिलाने लायी थी॥
पुलक रहे थे अंग, दृगों में कौतुहल था छलक रहा।
मुँह पर थी आह्लाद-लालिमा विजय-गर्व था झलक रहा॥
मैंने पूछा ‘यह क्या लायी?’ बोल उठी वह ‘माँ, काओ’।
हुआ प्रफुल्लित हृदय खुशी से मैंने कहा – ‘तुम्हीं खाओ’॥
पाया मैंने बचपन फिर से बचपन बेटी बन आया।
उसकी मंजुल मूर्ति देखकर मुझ में नवजीवन आया॥
मैं भी उसके साथ खेलती खाती हूँ, तुतलाती हूँ।
मिलकर उसके साथ स्वयं मैं भी बच्ची बन जाती हूँ॥
जिसे खोजती थी बरसों से अब जाकर उसको पाया।
भाग गया था मुझे छोड़कर वह बचपन फिर से आया॥
– सुभद्रा कुमारी चौहान
this is oen of the best I’ve read on chilhoood..
Swati…putting here one of my own ‘Abhilasha’ on a child’s imagination on unadulterated childhood and a mockery on so called elite and ‘educated’ class. I hope you can go through at your leisure. It’s posted on my blog as well.
Koi kahe ‘yeh aisa hota’
koi kahe ‘yeh waisa’
koi na kahe par……….
ja ban ja woh
khud chahe tu jaisa
kya hota jo kabhi iss..
badal ke paron par
thodi saans main phoonkta
chand sitaron ke aage
khule aasman ka
chakkar kabhi ek lagata
wajah na dhoondta har wajah ki
sirf bann jata woh
khud chahoon main jaisa
kash kabhi na padhta
iss uljhan mein
subah ka suraj laal sindoori
sharmsaar kyun samandar ke
panah se nikalta…
ubalta yeh dariya kyun
sar chumta aasman sawnla
yeh jab bhi rota
rang kyun hai damagon ke liye
khusboo kyun na koi dekh pata
gar yeh na sochta to
phool gulab ka na hota?
aisa kya hota jo main
‘yeh’ ‘woh’ jaisa
sawalon ki yeh guthhi suljhata
kaun hai duniya mein peer payambar
raam ya rahim
kaun hain jag ke rehbar?
kaash in soch samajhwalon ko
thodi nadani main de pata
aisi khudai na sahi
kuch insaaniyat bach jaata
duniyadari ki yeh baatein kahkar
kya ban jaata bada in sab jaisa?
aisa kya hota jo
do char padh main bhi
ban jaata in sab jaisa?
koi kahe na kahe, ab
ban jaoon woh
khud chahoon main jaisa||