राह निकल ही आयेगी

Dr. Zarina Sani
Ammi

जब सफर है इतना हसीं तो मंज़िल मिल ही जायेगी
हैं मुश्किल रास्ते मगर राह तो निकल ही आयेगी

चाँद और चुप

हर रात चीखती है खामोशी

चाँद बेबस मुँह तकता है उसका

सहम कर छोटा होता जाता है

सिकुड़ कर बिलकुल ख्तम हो जाता है

काली रात में सन्नाटे भी कम बोलते है…

सहमा चाँद हौले से झाँकता है

चुप्पी सुन बहादुरी से सीना फैलाता है

और धीरे धीरे फूल कर वह कुप्पा हो जाता है

डरपोक चाँद बहादुरी की मिसाल बन जाता है